इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचा गया है। वे यहां तय समय 9.35 मिनट पर पहुंचे। पीएम ने यहां पर पुराने टर्मिनल पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके बाद उनका काफिला कन्वेेंशन सेंटर के लिए रवाना हो गया। मोदी तय समय के अनुसार ठीक 10.15 पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। मोदी-मोदी मोदी के नारे से गूंजा आयोजन स्थल। मंत्रोचार के बीच दीप जलाकर किया आयोजन का शुभारंभ। मप्र गान की प्रस्तुति दी गायक शान ने। उद्योगमंत्री यशोधराराजे सिंधिया दे रही हैं वेलकम स्पीच।
 
मप्र में निवेश कीजिए मैं आपको निराश नहीं होने दूंगा

निवेशकों से सीधी बात के दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि जमीन पसंद करोए उंगली रखो आपको जमीन मिल जाएगी। 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएंगे। पीएम के पानी रोको के मूल मंत्र को हमने अपनाया। 27.5 लाख हेक्टेयर में सिंचाई संभव हो गई । सारी नदियों को जोड़ेंगे। नर्मदा के बाद केन, बेतवा, गंभीर, चंबल की बारी। स्किल मेनपावर डेवलप करेंगे। मप्र में कोई कमी नहीं है। हमारे यहां रियल सिंगल विंडो है। उद्योगपतियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। एक प्रोजेक्ट एक अफसर की तर्ज पर होगा काम। अधिकारी की जिम्मेदारी होगी काम पूरे कराना। अनुमतियों के लिए नहीं भटकना होगा। तीन दिन में काम न होने पर अधिकारी पर जुर्माना लगेगा जो उसके वेतन से कटेगा। सीएम ने कहा क पहले 61 रजिस्टर पार करना पड़ते थे अनुमितयों के लिए, अब ऐसा नहीं होगा। आईटीआई खोलकर लोगों को हुनर देंगे। सभी से एक बार फिर कहता हूं आइए मप्र में निवेश कीजिए आप नराश नहीं होंगे।

एयरपोर्दट पर स मिनट के भाषण में क्या कहा मोदी ने

आज का दिवस मप्र के लिए बल्कि देश के लिए भी महत्वपूर्ण है। शिवराज जी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम हो रहा है और मैं मप्र सरकार को ध्यवाद देता हूं। इस कार्यक्रम में मुझे नहीं भी जोड़ते तो कई नुकसान नहीं होता। लेकिन आपके प्यार के लिए में यहां आया हूं। राज्य हो, क्रेंद में हों या विपक्ष में हो। चुनाव जीते हों या हारे हों, जबसे हमने राजनीति की है देश के लिए की है। विकास के लिए की है।

मोदी ने कहा कि जनसंघ के समय से भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। हमारा मकसद भारता माता को जगत गुरू के स्थान पर विराजमान करना है। जो वंचित है उनका कल्याण हो। विकास की नई उचांईयों को पार करते हुए गरीब का कल्याण कैसे करें उनके जीवन में बदलवा कैसे लाएं। नवजवानों को रोजगारा कैसे दें यही हमारा ध्येय है। शिवराज सरकार ने विकास की नई दिशा पूरे देश को दिखाई है। मप्र विकास के मामले में देश का नंबर दो राज्य है।  कई सरकारों ने मप्र को बीमारू राज्य बनाने की कोशिश की लेकिन शिवराज सरकार ने उसे विकास पथ पर लाकर खड़ा कर दिया है।  यहां के किसानों ने भी अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में पूरे दो दिन रहना चाहता था, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण असमर्थ हूं। पूरे समय शिवराज जी से अपडेट लेता रहूंगा और योजनाओं को पूरा करने  में मदद करूंगा। इसके पहले एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों के साथ सीएम चौहान ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मोदी का स्वागत किया और मंच से उन्हें इंदौर ग्लोबल समिट में पधारने का न्यौता स्वीकारने और व्यस्त कार्यक्रम के बीच इंदौर आने पर धन्यवाद दिया। साथ ही सीएम ने कहा कि मोदी जी के आने से समिट के साथ देश में विकास के लिए एक नया रोड़मेप तैयार होगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2014 (8, 9 व 10 अक्टूबर) की शुरुआत बुधवार हुई। इस तीन दिवसीय आयोजन का पहला दिन लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योगों के नाम रहा। बुधवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर केंद्रीय मंत्री (लघु व सूक्ष्म उद्योग) कलराज मिश्र ने इसका शुभारंभ किया था। आज समिट का औपचारिक उद्‌घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
 
पीएम के अलावा समिट में शामिल होने देश के नामी  उद्योगपति मुकेश अंबानी, साइरस मिस्त्री, अनिल अंबानी, आदि गोदरेज, शशि रुईया, एन. टाटा, गौतम अदाणी, किशोर बियाणी, पवन मुंजाल व अन्य उद्योगपति इंदौर पहुंच चुके हैं।
 
 
इसके बाद वे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक मात्र 14 मिनट में पहुंच जाएंगे। जाने में भी करीब इतना ही वक्त लगेगा। प्रधानमंत्री के आने से पहले और वापस जाने तक वीवीआईपी रूट सुरक्षा के दृष्टि से बंद दिए गए हैं। एसपीजी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है।
 

एसपीजी ने संभाली व्यवस्था
 
एसपीजी ने डीजीपी सुरेंद्रसिंह व अन्य अफसरों के साथ पूरी व्यवस्था देखकर तय किया कि कन्वेंशन सेंटर के गेट नं. 1 से सिर्फ मोदी और मुख्यमंत्री चौहान की गाड़ियां जाएंगी। बाकी गाड़ी 3, 4, 5 नंबर गेट से जाएंगी। कन्वेंशन सेंटर के आसपास पुलिस की 24 मोबाइल टीमें लगातार भ्रमण कर रही हैं।
 
 ये रास्ते हुए बंद
 
 एयरपोर्ट जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए गए हैं। एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर, भौंरासला, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा होते हुए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के रूट प्रधानमंत्री की वापसी तक प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। बापट चौराहे से स्कीम-78 एवं ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर वाला रास्ता बंद कर दिया गया है। भौंरासला चौराहे एवं निरंजनपुर चौराहे से शहर में आना, वायरलेस तिराहे से एयरपोर्ट की ओर, गोम्मटगिरि से सुपर कॉरिडोर की ओर, भौंरासला से सुपर कॉरिडोर, एयरपोर्ट की ओर आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है।