सीवान । सीवान के मैरवा में एक बेटा अपने पिता को ठेले पर लेकर इलाज कराने के अस्पताल ले गया। युवक को एम्बुलेंस के अभाव में करना पड़ा। जिले की यह स्थिति अब स्वास्थ्य विभाग की हकीकत को बयां करती है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि एम्बुलेंस या कोई संसाधन नही मिला तो किशोर पाल अपने पिता को इलाज कराने ठेले पर निकल पड़े। इस तरह स्वास्थ्य विभाग के व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। तस्वीर मानवता को शर्मसार कर रही है। जानकारी के मुताबिक, बेटे द्वारा कई बार एम्बुलेंस के लिए कॉल किया गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग में कोई रिप्लाई नहीं मिला। इसके बाद मजबूर होकर बेटा अपने पिता को ठेले पर लादकर अस्पताल चल पड़ा।
इस बारे में सीवान सदर अस्पताल के सीएमओ डॉ एमआर रंजन ने बताया कि इस तरह की बातें सामने आई हैं। जांच किया जा रहा है, ये व्यक्ति क्यों ठेले पर अपने पिता को इलाज कराने के लिए ले जा रहा था। क्या उन्होंने एंबुलेंस वाले को कॉल किया था या नहीं। अगर कॉल किया था तो किस नंबर पर कॉल किया था। इसकी जानकारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीवान में एंबुलेंस नहीं मिली तो बेटा अपने पिता को ठेले पर लेकर गया अस्पताल
आपके विचार
पाठको की राय