हमीदिया में दवाएं खत्म ....
भोपाल शहर के सबसे बडे सरकारी अस्पताल हमीदिया में भर्ती नाॅन-कोविड मरीजों को इलाज के लिये जरूरी दवाएं और सर्जिकल मटेरियल तक नहीं मिल पा रहा है। हालात यह है कि यहां भर्ती नाॅन-कोविड मरीजों के डायबिटीज़ टेस्ट के लिये आरबीएस स्ट्रिप तक का स्टाॅक शून्य हो गया है। नतीजतन इलाज के लिये यहां भर्ती होने वाले मरीजों के परिजन अस्पताल से मुफ्त में मिलने वाली दवाएं भी बाज़ार से खरीदकर ला रहे है। यह खुलासा अस्पताल के नाॅन-कोविड मरीजों के इलाज और उनकी दवाओं के इंतजाम की जांच-पडताल में हुआ है। इस मामले में आयोग ने कमिश्नर, भोपाल तथा अधीक्षक, हमीदिया अस्पताल, भोपाल से सात दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।