डस्टबिन में फेंका जा रहा हे बायो मेडिकल वेस्ट, संक्रमण फैलने का खतरा, निगम को खबर नहीं
भोपाल में कोरोना से बचाव के लिये पूरा प्रशासन जुटा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कुछ निजी अस्पताल और क्लिनिक संचालक बायो मेडिकल वेस्ट नगर निगम के घरेलू कचरे के डस्टबिन में डाल रहे हैं। यह लापरवाही लोगों की जान के साथ खिलवाड है। ऐसा ही मामला होशंगाबाद रोड स्थित नट बाबा के मंदिर के पास देखने को मिला। यहां मार्केट में एक मिठाई की दुकान के सामने नगर निगम ने दो डस्टबिन रखे हैं। इनमें घरेलू और दुकानों से निकलने वाला का कचरा डाला जाता है, लेकिन कुछ दिनों से यहां रखे इन डस्टबिन्स में बायो मेडिकल वेस्ट भी डाला जा रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते इस तरह की लापरवाही स्थानीय लोगों के लिये बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। यही कचरा निगम के कचरा वाहन से उठाकर शहर में ही दूसरी जगह डम्प किया जा रहा है। जिससे संक्रमण दूसरी जगह में भी फैलने का खतरा है। निगम को इसकी जानकारी ही नहीं है। इस मामले में आयोग ने क्षेत्रीय संचालक, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भोपाल, आयुक्त, नगर निगम, भोपाल तथा कलेक्टर, भोपाल से सात दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।