नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बल पर भारतीय बाजारों ने भी अच्छी छलांग लगाई है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 7900 के पार पहुंच गया है, तो सेंसेक्स में 300 अंकों तक की उछाल देखने को मिली है। साथ ही रुपये में जोरदार मजबूती से भी बाजार को सहारा मिला है।
 
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। वहीं बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। मेटल, रियल्टी, कैपिटल गुड्स और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है।
 
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 275 अंक यानि 1 फीसदी की मजबूती के साथ 26521 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 82 अंक यानि 1 फीसदी चढ़कर 7925 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
 
बाजार में कारोबार के इस दौरान हिंडाल्को, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, डीएलएफ, एसबीआई, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयर 4.2-1.5 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि एचयूएल, टेक महिंद्रा और बीपीसीएल जैसे दिग्गज शेयरों में 0.25-0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी दिख रही है।
 
मिडकैप शेयरों में पिपावाव डिफेंस, डेन नेटवक्र्स, यूनाइटेड बैंक, ग्रिंडवेल नॉर्टन और फिनोलेक्स केबल्स सबसे ज्यादा 5-3.4 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में डीबी (इंटरनेशनल) स्टॉक, डिसा इंडिया, एहलकॉन पैरेंट, एंपायर इंडस्ट्रीज और गोकुल रिफॉइल्स सबसे ज्यादा 20-12.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
 
बता दें कि फेड मिनिट्स में ब्याज दरों पर नरम रुख से अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार में 2 दिन की कमजोरी पर लगाम लगी और बाजार 1.5-2 फीसदी चढ़कर बंद हुए। 18 दिसंबर 2013 के बाद डाओ जोंस में सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई और 10 अक्टूबर 2013 के बाद एसएंडपी 500, नैस्डेक में सबसे बड़ी तेजी देखी गई। दरअसल फेड बैठक के मिनट्स आने के बाद बाजारों में जोश लौटा और समय से पहले ब्याज दरें बढऩे की चिंताएं घटने से निवेशक खुश हुए।
 
हालांकि एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। निक्केई, कोस्पी और शंघाई कम्पोजिट में गिरावट है। हालांकि हैंग सेंग, स्ट्रेट्स टाइम्स और एसजीएक्स निफ्टी में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है।