महाड: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी की आज जुबान फिसल गई और वह महाराष्ट्र में अपने चुनाव प्रचार के श्रीगणेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विपक्ष का नेता कह बैठे। गांधी ने मोदी पर निशना साधते हुए कहा, ‘विपक्ष के एक नेता (मोदी) का कहना है कि पिछले 60 साल में कुछ नही हुआ। उनकी सोच है कि केवल एक ही आदमी देश को आगे ले जा सकता है।’

गांधी ने कहा कि मोदी और अन्य विपक्षी नेता कहते हैं कि देश में पिछले 60 वर्ष में कुछ काम नहीं हुआ यदि इन्हें लगता है कि पिछले 60 वर्ष कुछ काम नहीं हुआ तो यह महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहब अंबेडकर और वल्लभभाई पटेल की आलोचना है।

गांधी ने कहा कि मोदी अपनी चुनावी रैलियों में यह कहते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते रहे हैं, जिन्होने देश पर साठ साल राज किया किया अब वे मुझसे 60 दिन के शासन का हिसाब मांग रहे हैं। मैं विपक्ष के नेता के बयान के आधार पर कह रहा हूं कि केन्द्र में सरकार बने अभी ज्यादा दिन नहीं हुए ऐसे में देश आज विकास की जिस राह पर खडा है उसका Ÿोय किसे मिलना चाहिए।