
भोपाल । राजधानी के भोपाल रेलवे स्टेशन के बाद अब हबीबगंज रेलवे स्टेशन भी सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। इस स्टेशन के प्लेटफार्मों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू हो चुका है। इस सौर ऊर्जा प्लांट से 0.8 किलोवाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है। यह काम रेलवे, नोडल एजेंसी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्पोंरेशन और डेवलपर कंपनी बंसल पाथ—वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड मिलकर कर रही है। भोपाल स्टेशन पर पहले ही सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन शुरु हो गया है। रेलवे बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर करने की कवायद में जुटा हैं सभी स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पैदा की जा रही है। हबीबगंज स्टेशन पर यह काम पहले ही शुरू होना था लेकिन स्टेशन को पुन: विकसित करने का काम चल रहा है। इस वजह से प्लेटफार्म के शेडों को नए सिरे से डिजाइन कर बनाया है। इस वजह से पूर्व में पैनल नहीं लगाए गए। शेडों का काम पूरा हो गया है। अब इन पर पैनल लगाने का काम शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमण नियंत्रण में रहा तो अगले छह माह में सौर ऊर्जा से बिजली पैदा होने लगेगी। स्टेशन को विश्व स्तरीय सुविधा वाला बनाया जा रहा है। काम अंतिम चरणों में चल रहा है। जब पूरा स्टेशन एक साथ चालू होगा तो बिजली की खपत अधिक होगी। अभी यह बिजली कोयला और हाईड्रो इलेक्ट्रीक संयंत्रों से आ रही है। रेलवे कोयला आधारित बिजली का उपयोग कम करने के लिए सौर ऊर्जा से बिजली पैदा कर रहा है। इसे संबंध में डेवलपर कंपनी बंसल पाथ—वे हबीबगंज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि हमारे पास पांच प्लेटफार्म है। नई डिजाइन के शेड लगाने के बाद उन पर जगह अधिक है इसलिए अधिक से अधिक पैनल लगाए जाएंगे, ताकि जरूरत के अनुसार बिजली पैदा की सके। इस सौर ऊर्जा प्लांट का काम जल्दी से जल्दी पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।