नई दिल्ली। कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र के बाद अब हरियाणा का रूख करेंगे। वे गुरुवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे। राज्य में 15 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है।
राहुल गांधी हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरूआत मेवात जिले से करेंगे। यहां वे शमशुद्दीन पार्क में सुबह 10.45 बजे सभा को संबोधित करेंगे। यहां लोगों को संबोधित कर वे रेवाड़ी जिले का रूख करेंगे। यहां राहुल गांधी मिनी सचिवालय के समीप हुडा मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इतना ही नहीं फिर वे सोनीपत भी जा सकते हैं। मंगलवार को एक विज्ञप्ति में इस बात की सूचना दी गई थी कि वे मेवात और रेवाड़ी की जनसभाओं के बाद सोनीपत जाएंगे और इंडिया इंटरनेशनल होर्टिकल्चर मार्केट ग्राउंड में एक और सभा को संबोधित करेंगे।
बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 15 अक्टूबर को मतदान होना है। जिसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है।
चुनावी रण में कूदे राहुल गांधी, हरियाणा में भरेंगे हुंकार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय