नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें फिर बढ़ी हैं। इससे देश भर में पेट्रोल 23 पैसे से लेकर 28 पैसे तक महंगा हो गया है। वहीं इसी तरह डीजल के दाम 27 पैसे से लेकर 31 पैसे तक बढ़े हैं। इसी माह में अब तक 11 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस प्रकार पेट्रोल 2.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.78 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल, अनूपपुर, राजस्थान के श्री गंगानगर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गये हैं। 
दिल्ली में 18 अब पेट्रोल के दाम 27 पैसे बढ़कर 92.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 29 पैसे बढ़कर 83.91 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं मुंबई में भी पेट्रोल 26 पैसे बढ़कर 99.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे महंगा होकर 90.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 25 बढ़कर 92.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.35 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव आया है। अब पेट्रोल के दाम 23 पैसे की बढ़त के साथ 94.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 88.34 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं इसी तरह बेंगलुरु में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में तेजी आई है। पेट्रोल भाव 28 पैसे बढ़कर 95.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव 31 पैसे बढ़कर 88.53 रुपये प्रति लीटर पहुंच गये हैं।