छह महीने पहले 88 लाख में बने आईसीयू की छत से पानी टपका, कोविड मरीज भागे

राजगढ जिले में छह महीने पहले कोरोना मरीजों के लिये 88 लाख रूपये में 10 बेड का आईसीयू बनाया गया था। बीते सोमवार को जरा सी बारिश में इसके निर्माण की पोल खुल गई। इसकी छत से पहले धीरे-धीरे, फिर तेजी से पानी टपकने लगा। मरीज बिस्तर छोडकर भागने लगे। बाद में उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। इस बारे में कलेक्टर का कहना है कि मुझे पानी टपकने की जानकारी मिली है। इसे ठीक करा रहे है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर, राजगढ तथा कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग, राजगढ से जांच कराकर निर्माण की गुणवत्ता, आईसीयू वार्ड के मरीजों के लिये सुरक्षित उपयोग की व्यवस्था के संबंध में 15 दिवस में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।