ब्लैक फंगस पीडित 90 मरीजों के 48 घंटे बिना इंजेक्शन के ही निकल गये

भोपाल शहर में कोरोना से संक्रमित मरीजों में विविध कारणों से ब्लैक फंगस के मरीज लगातार बढ रहे है। शहर के सरकारी और निजी अस्पताल में 90 से ज्यादा मरीज भर्ती है। अब तक 5 की मौत भी हो चुकी है। लेकिन सरकारी व्यवस्था ऐसी है कि 48 घंटे से लाईफोसोलम एम्फोटोरिसिम बी इंजेक्शन की कमी बनी रही, जिससे से मरीज अस्पतालों में तडपते रहे। परिजन अस्पतालों व फार्मा कम्पनी वालों से पूछ-पूछकर परेशान होते रहे कि ये इंजेक्शन कब मिलेंगे, परन्तु कोई जवाब नहीं मिला। ये इंजेक्शन आउट आफ स्टाॅक बताया गया। इस मामले में आयोग ने प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, भोपाल तथा संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, भोपाल से प्रदेश में ब्लैक फंगस पीडितों के लिये आवश्यक दवाओं की समुचित व्यवस्था एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु की गई कार्यवाही का 10 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।