मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक बुजुर्ग महिला को डायन बताते हुए ग्रामीणों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.

इस मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है मगर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काली देवी थाना क्षेत्र की गंगा बाई को कुछ लोग अपनी समस्याओं के लिए जिम्मेदार मानते थे और वे उसे डायन करार देते थे. इसी के बाद रविवार की देर रात को आठ लोगों ने उसके घर पर धावा बोल दिया.

गंगा बाई के पति तुली ने उन्हें समझाया मगर वे नहीं माने और बुजुर्ग महिला पर डंडों से प्रहार कर दिए.

तुली के पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसकी पत्नी को डायन कह रहे थे और उसी के चलते उसकी डंडों से पिटाई की. गंगा बाई की गंभीर हालत में चिकित्सालय ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

काली देवी थाने ने तुली की शिकायत पर आठ आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है मगर गिरफ्तारी किसी की नहीं हुई है.