जबलपुर/गाडरवारा। अपनी पत्नी से बेहद प्यार और अटूट विश्वास करना पति को उस वक्त भारी पड़ गया जब उसने अपनी पत्नी को एक अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में तब्दील हुए प्यार का नतीजा ये निकला कि पति ने जान से प्यारी अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जबकि उसके प्रेमी पर भी चाकू से हमला कर दिया।
फिलहाल प्रेमी की हालत गंभीर वहीं आरोपी पति पुलिस हिरासत में है। घटना गाडरवारा जिले के बाबाटोला में सोमवार की देर रात घटी। मामले की सूचना पुलिस को मगलवार सुबह लगी।
जानकारी के अनुसार बाबाटोला निवासी राधेलाल उर्फ गुकहार अपने परिवार के साथ रहता था। बीती रात वह कहीं गया हुआ था, जिसका फायदा उठाकर पत्नी गीता ने अपने प्रेमी दीपक कहार को घर बुला लिया। तभी अचानक पति लौट आया और पत्नी को दीपक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। गुस्से में आकर राधेलाल ने गीता की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
उसे बचाने के लिए आगे बढ़े दीपक पर भी राधेलाल ने चाकू से दनादन वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम व पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
पुलिस हिरासत में आरोपी पति अपनी पत्नी की बेवफाई पर फूट फूटकर रोता दिखाई दिया। पत्नी की ऎसी हरकत के बाद उसे अपने किए पर पछतावा नहीं है।