
लापरवाही के चलते गंदा पानी पीने को मजबूर कोलारवासी
भोपाल शहर के कोलार क्षेत्र में पिछले दो ढाई महीनों से हजारों लोग गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे है। नलों में काई जमा हुआ गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसकी शिकायत स्थानीय स्तर से सीएम हेल्पलाईन तक हो चुकी है, लेकिन अभी तक लोगों को इस समस्या का कोई भी समाधान नहीं मिला है और लोगों को कोरोना संकट के बीच गंदे पानी की समस्या से जूझना पड रहा है। लोगों का कहना है कि फिल्टर प्लांट का रखरखाव करने वाली निजी एजेंसी पानी की सफाई के लिये क्लोरीन का उपयोग नहीं कर रही है और डेम से सीधा पानी सप्लाई किया जा रहा है, इस वजह से घरों में गंदा पानी आ रहा है। समस्या से बडी आबादी परेशान है। इस मामले में आयोग ने आयुक्त, नगर निगम, भोपाल से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।