दो रूपये प्रति बाल्टी खरीदकर पी रहे पानी

भोपाल जिले के सूखीसेवनिया गांव के एकता नगर में करीब 1200 से अधिक लोग निवासरत हैं। इस गांव में न कुवां है और न ही हैंण्डपम्प लगा है। नतीजतन पिछले 15 सालों से यहां के लोगों को पानी खरीदना पडता है, जो गरीब है, वो कई किलोमीटर दूर स्थित किसी के कुएं से पानी भरते है। गांव में सभी मजदूर पेशा वर्ग के लोग रहते हैं। सभी लोग दो रूपये प्रति बाल्टी खरीदकर पी रहे है। समस्या के निदान के लिये जिला पंचायत का कहना है कि जल जीवन मिशन परियोजना के तहत यहां के लोगों को पानी उपलब्ध कराया जायेगा। एक प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित इस ग्राउंड रिपोर्ट पर त्वरित संज्ञान लेकर आयोग ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, भोपाल से दो सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।