चेन्नई । चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी कोरोना महामारी की जाचं में निगेटिव पाये जाने के बाद रविवार को दोहा होते हुए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गये। आईपीएल के एक अधिकारी ने कहा कि स्वदेश रवाना होने से पहले हसी की कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर जांच की गयी जिसमें वह नेगेटिव पाये गये। जिसके बाद ही उनकी वापसी का फैसला किया गया। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, ‘‘हां, हसी व्यावसायिक उड़ान से दोहा होते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया है।।’’
हसी निलंबित हुई आईपीएल के दौरान कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं इससे पहले चार खिलाड़ियों के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद चार मई को आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद हसी और उनके साथ ही पॉजिटिव पाए गए सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी को दिल्ली से एयर एंबुलेंस में चेन्नई लाया गया था। हसी के अलावा आईपीएल 2021 से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और माइकल स्लेटर अभी मालदीव में पृथकवास का समय गुजार रहे हैं। जिसके पूरा होने के बाद ये भी स्वदेश लौट जाएंगे।