
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। पिछले दिनों धर्मेंद्र ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर काफी चिंता जताई थी और फैंस को सुरक्षित रहने की सलाह दी थी। अब कोरोना वायरस के फैलने के बाद दवाओं और ऑक्सिजन की कालाबाजारी पर धर्मेंद्र ने दुख जताया है। धर्मेंद्र ने दिलीप कुमार की साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म 'फुटपाथ' का एक सीन शेयर करते हुए लिखा, "1952 में जो हो रहा था ... आज भी कुछ ऐसा ही हो रहा। 'फुटपाथ' में दिलीप साहब।' इस वीडियो क्लिप में दिलीप कुमार का किरदार बीमारियों के दौरान दवाओं की कालाबाजारी पर बेहद प्रभावशाली डायलॉग्स बोलते नजर आ रहा है। वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र पिछली बार अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में नजर आए थे। अब धर्मेंद्र अपनी अगली होम प्रोडक्शन फिल्म 'अपने 2' में दिखाई देंगे। इस फिल्म में धर्मेंद्र के साथ सनी, बॉबी और करण देओल भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'अपने 2' की शूटिंग फिलहाल कोरोना वायरस के कारण शुरू नहीं हो पा रही है।