महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक विवाद को लेकर एक व्यक्ति पर तलवार से हमला करने और उसे घायल करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात उल्हासनगर टाउनशिप में हुई। पांच आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रासंगिक प्राविधानों के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।अधिकारी ने कहा कि पीड़ित रोहित सिंह, सुनील सिंह लबाना मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों ने उन्हें रोका और बाइक से नीचे खींच लिया फिर उन पर तलवार से हमला किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित का दोस्त दोपहिया वाहन चला रहा था, वह उसे अस्पताल लेकर गया था। मामले की जांच जारी है।
महाराष्ट्र : बाइक से जा रहे युवक पर तलवार से हमला, पांच आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
आपके विचार
पाठको की राय