ग्रेटर नोएडा। बाइक के शौकीन भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फार्मूला वन बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर रेसर के रूप में सामने आए और अपने प्रशंसकों पर छा गए। बुद्ध सर्किट पर मौका था बाइक फेस्टिवल ऑफ इंडिया (बीएफआई) का, जिसके खुद धोनी ब्रांड एंबेसडर हैं।

बेंगलूर में शनिवार रात चैंपियंस लीग ट्ंवेटी-20 टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला जीतने के बाद धोनी रविवार दोपहर बुद्ध सर्किट पहुंचे। धोनी को रेसर के रूप में देखने के लिए भारी संख्या में रेस प्रेमी उमड़े हुए थे। धोनी से रूबरू होने के लिए मीडियाकर्मी भी काफी संख्या में पहुंचे हुए थे। लेकिन उन्हें भारतीय कप्तान से बातचीत करने का मौका नहीं मिल पाया।

रेसिंग के शौकीन धोनी ने बुद्ध सर्किट में कई मोटरसाइकिल निर्माताओं की टीम बिल्डिंग का दौरा भी किया। प्रशंसकों को दूर रखने के लिए भारी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए थे। एक समय स्थिति यह थी कि धोनी की कार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। जिसके चारों दरवाजों पर सुरक्षाकर्मी खड़े हुए थे। जबकि 20 से 25 सुरक्षाकर्मी कार के आगे आगे दौड़ रहे थे।