मैड्रिड : क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पांच मैचों में तीसरी हैट्रिक के दम पर रीयाल मैड्रिड ने एथलेटिको बिलबाओ को 5-0 से हराकर सत्र में पहली बार शीर्ष चार में जगह बना ली। रोनाल्डो ने दूसरे ही मिनट में पहला गोल किया जबकि करीम बेंजीमा ने हाफटाइम से ठीक पहले गोल करके बढत दुगुनी कर दी। रोनाल्डो ने ब्रेक के बाद दूसरा और निर्धारित समय से दो मिनट पहले तीसरा गोल किया।रीयाल अब शीर्ष पर काबिज बार्सीलोना, वालेंशिया और सेविला से चार अंक ही पीछे है।
रोनाल्डो की तीसरी हैट्रिक से रीयाल मैड्रिड जीता
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय