रामपुर : नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार से दौड़ रही कार में अचानक आग लग गई। दरवाजे लाॅक हाेने से कार सवार तीन लोग उसमें फंस गए। उन्हें बाहर निकलने के लिए कार के शीशे तोड़ने पड़े और खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया तथा यातायात बाधित हो गया।
उत्तराखंड के रुद्रपुर जा रहे थे
शुक्ला फार्म रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी अमित कुमार पांडेय अपने दो मित्रों के साथ ऑडी कार से रामपुर गए थे। वहां से शाम छह बजे वापस अपने घर जा रहे थे। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र में गांव रतनपुरा के पास बाइपास पर अचानक कार में आग लग गई। कुछ देर में ही कार आग की लपटों से घिर गई। कार सवार लोग मदद के लिए चिल्लाने लगे।
दरवाजे हो गए लॉक
आसपास से गुजर रहे वाहन रुक गए। लोग चाहकर भी उनकी मदद नहीं कर पा रहे थे। कार के चारों दरवाजे लाॅक हो चुके थे। इस पर तीनों ने किसी तरह कार के शीशे तोड़े और खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई और आग पर काबू पाया। बिलासपुर कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि कार में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।