अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग तो आपको जरूर याद होगी। इसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई स्टार्स ने शिरकत की थी। यहां तक की कई इंटरनेशनल गेस्ट भी प्री-वेडिंग में पहुंचे थे। अंबानी फैमिली अब दूसरी बार अनंत और राधिका की शादी का जश्न मनाने जा रहे हैं। एक बार फिर बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा लगने वाला है। अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट सेकंड प्री-वेडिंग में कई सितारे शिरकत करेंगे।पिछली बार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग का आयोजन गुजरात के जामनगर में हुआ था। जहां पर मेहमानों का तांता लगा था। शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा गया था। इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ से लेकर इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना तक, कई बड़े कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी थी। प्री-वेडिंग के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। मार्च के बाद अब एक बार फिर महफिल सजने वाली है। इस बार सेकंड प्री-वेडिंग 28 मई से शुरू होकर 1 जून को होने जा रहा है।इस बार ग्रैंड इवेंट एक खास अंदाज में इटली में होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई स्टार्स जैसे सलमान खान, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा कपूर के साथ, रणवीर सिंह और एमएस धोनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा के साथ इटली के लिए रवाना हो गए हैं। सभी को एयरपोर्ट पर देखा गया है। यानी इस बार भी बॉलीवुड स्टार्स का जमावड़ा देखने को मिलेगा। मेहमानों की देखरेख और बेहतर हॉस्पिटेलिटी के लिए 600 लोगों का स्टाफ मौजूद होगा।
अनंत-राधिका के दूसरे प्री-वेडिंग के लिए इटली रवाना हुए ये सितारे
आपके विचार
पाठको की राय