
नई दिल्ली । स्वदेशी कंपनी महिंद्रा ने मौजूदा एक्सयूवी 500 बंद करने की घोषणा कर दी है क्योंकि कंपनी एक्सयूवी 700 जल्द ही बाजार में उतरने वाली है। महिंद्रा एक्सयूवी500 को एक्सयूवी 700 के 5 सीटर वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। महिंद्रा एक्सयूवी 500 की टक्कर ह्यूंदै क्रेटा से होगी। क्रेटा एसयूवी सेगमेंट में सबसे पॉप्युलर कारों में से एक है। इसके अलावा किआ सेल्टॉस से भी इसकी टक्कर होगी। इस कार को भी भारत में एसयूवी सेगमेंट में काफी पसंद किया जाता है।
महिंद्रा इस साल पॉप्युलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा ईकेयूवी100 और महिंद्रा ईकेयूवी 300 लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कारें पिछले साल ऑटो एक्सपो में दिखी थीं। इसके बाद कंपनी न्यू महिंद्रा टेरो, टेरोझोर के साथ ही महिंद्रा अटोम इलेक्ट्रिक क्वाड्रीकल भी लॉन्च करेगी। दरअसल, महिंद्रा आने वाले समय में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काफी जोर देने वाली है, जो कि समय की मांग है। इस कार में कंपनी नया 2.0 एल एम स्टालीन टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। एक्सयूवी 500 का 2.0 लीटर एमस्टालीन गैसोलीन मोटर 190बीएचपी पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनेरेट करता है। महिंद्रा एक्सयूवी500 कंपनी की फ्लैगशिप एसयूवी है, जिसे महिंद्रा ने साल 2011 में भारतीय बाजार में उतारा था। कंपनी ने इसे 15 लाख रुपये से कम के सेगमेंट में पेश किया था।