रोहतास में एक ऑटो तथा पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें बुआ - भतीजी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को ईलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल के पास की है। मृतकों की पहचान नोखा के पेनार निवासी अनिल सिंह की पत्नी मंजू (46), कछवा ओपी के कैथी गांव निवासी चुन्नू सिंह की पुत्री ख़ुशी कुमारी और जखनी निवासी छोटे लाल कुमार के रूप में की गई है। ख़ुशी मंजू देवी की भतीजी थी।
आमने-सामने से हुई टक्कर
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सासाराम से नोखा की तरफ एक ऑटो जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी रिशु सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन घटना देखने के बाद 112 की पुलिस टीम घटनास्थल को देखकर चली गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल और सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे। सभी मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल ने बताया कि सासाराम -आरा मुख्य पता पर ऑटो और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिला सहित एक चालक शामिल है। दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल है, जिसका ईलाज सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल ने बताया कि घायल सभी लोग खतरे से बाहर हैं। फिलहाल मृतकों शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।