बेंगलुरु के बाहरी इलाके में गत रविवार को आयोजित रेव पार्टी में शामिल तेलुगु फिल्म अभिनेत्रियों हेमा और आशी राय ने ड्रग्स लिया था। दोनों अभिनेत्रियों समेत 86 लोग ड्रग टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं। गत 19 मई को बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी स्थित फार्महाउस में आयोजित रेव पार्टी में पुलिस ने छापा मारकर एमडीएम की गोलियां, कोकीन, 1.5 करोड़ रुपये के डीजे उपकरण समेत कई कारें जब्त की थीं।बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने बताया कि जन्मदिन समारोह के नाम पर आयोजित रेव पार्टी 30 महिलाओं समेत 103 लोग शामिल हुए थे। इस पार्टी में तेलुगु फिल्म अभिनेत्रियां हेमा और आशी राय भी शामिल थीं।पुलिस ने छापेमारी के बाद पार्टी में शामिल लोगों द्वारा ड्रग लेने की पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। टेस्ट में 59 पुरुष और 27 महिलाएं पॉजिटिव मिली हैं। सूत्रों की मानें तो पार्टी में शामिल अधिकांश लोगों ने ड्रग्स लिए थे और टेस्ट में पॉजिटिव आने वाले लोगों को सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने नोटिस जारी किया है।बता दें कि पार्टी में शामिल होने की बात लीक होने पर लोकप्रिय तेलुगु फिल्म अभिनेत्री हेमा ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर दावा किया था कि वह पार्टी में शामिल नहीं थीं। हालांकि पुलिस आयुक्त बी. दयानंद ने अभिनेत्री के दावे को खारिज कर उनकी मौजूदगी की पुष्टि की थी।
रेव पार्टी में दो तेलुगु अभिनेत्रियां ड्रग टेस्ट में मिलीं पाजिटिव
आपके विचार
पाठको की राय