ग्वालियर|  डबरा में शहर के जवाहरगंज क्षेत्र में प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के घर के बाहर ओवर ब्रिज के नीचे डली बेंच पर   एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ मिला।सूचना मिलने पर  तत्काल मौके पर पहुंच गई और मृतक वृद्घ की शिनाख्ती के प्रयास शुरु किए, लेकिन देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।  मृतक के बारे में कुछ लोगों ने बताया कि वह स्टेशन के आसपास ही घूमता रहा था। शव का देखकर लग रहा है कि रात के समय उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।