
ग्वालियर| एक महिला को शादी के बाद से उसका पति व ससुरालीजन प्रताड़ित कर रहे थे। जिसके चलते महिला ने डबरा पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी रेशमा (३१) पत्नी आदिल खां निवासी गोमतीपुरा डबरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि शादी के बाद से ही उसका पति आदिल और अन्य ससुरालीजन पिंकी, रहीशा वेगम उसे मायके से दहजे लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।