
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की तरफ से बार-बार हो रहे सीजफायर उल्लघंन को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को तुरंत सीज फायर उल्लघंन को बंद करना चाहिए। और जमाना बदल चुका है तो पाक इस हकीकत को समझ ले।
गौरतलब है कि इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि सीजफायर तोड़ने पर पाक को सफेद झंडा नहीं दिखाए जाएंगे, बल्कि गोलियों से मुंह तोड़ जवाब देंगे। बार-बार सफेद झंडे दिखाना यूपीए सरकार की आदत थी, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा।
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सौनिकों ने गोलीबारी की है, हमने भी अपने सैनिकों को इसे बंद कराने का पैगाम भेज दिया है। उन्होंने कहा कि भारत कमजोर नहीं है। बीजेपी सरकार बनने के बाद पाकिस्तान ने जब 17वीं बार ऐसा किया तो सफेद झंडे नहीं दिखाए गए, जवाबी कार्रवाई की गई। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सभी देशों के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते चाहता है।