नई दिल्ली। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान की तरफ से बार-बार हो रहे सीजफायर उल्लघंन को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है। जेटली ने कहा कि पाकिस्तान को तुरंत सीज फायर उल्लंघन को बंद करना चाहिए। जेटली ने कहा कि भारत हर तरह के हमले का जवाब देने में सक्षम है। और पाक को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है।

इससे पहले गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाक को चेतावनी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान को तुरंत सीजफायर उल्लघंन को बंद करना चाहिए। अब जमाना बदल चुका है पाक इस हकीकत को समझ ले।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर लगातार फायरिंग जारी है। कल रात 1 बजे से पाकिस्तान फायरिंग कर रहा है। जम्मू के अरनिया सेक्टर में पाक की तरफ से हो रही भारी फायरिंग में 5 ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। पाकिस्तान लगातार भारतीय सीमा पर बसे गांवों पर मोर्टार दाग कर गांववालों को निशाना बना रहा है।