नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा आजकल आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए अभ्यास में लगे हुए हैं।  इसमें वह अपने को फिट रखने का प्रयास कर रहे हैं। जडेजा ने इस दौरान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घोड़े के साथ तीन तस्वीरें भी भेजी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे 22 एकड़ का एंटरटेनर बताकर पेश किया है। जडेजा ने लिखा, '22 एकड़ एंटरटेनर।' जडेजा के इस पोस्ट से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाये हैं। इसपर प्रतिक्रिया करते हुए वान ने भी दिल वाले तीन इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 
जडेजा को हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए चयनित टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड में खेली जाने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है। भारतीय टीम टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के बाद मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। जडेजा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल पाये थे। उन्हें यह चोट ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी थी। इस ऑलराउंडर ने आईपीएल के हाल में निलंबित हुए सत्र के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा क्षेत्ररक्षण में भी शानदार प्रदर्शन किया था।