नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल के 14वें सीजन का स्थगित कर दिया गया। आईपीएल के इस सीजन को स्थगित हुए अभी दो सप्ताह ही हुए थे कि कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने नए पेशे में अपना हाथ आजमाने का फैसला कर लिया। कार्तिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड की लीग द हंड्रेड में कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे। अधिकारिक पार्टनर स्काइ स्पोर्ट्स ने द हंड्रेड के लिए स्टार से सजी कमेंट्री टीम का ऐलान कर दिया है। दिनेश कार्तिक के अलावा एंड्रयू फ्लिंटॉफ, स्टुअर्ट ब्रॉड, केविन पीटरसन, कुमार संगकारा भी कमेंट्री पैनल में शामिल है। इस लीग का आगाज 21 जुलाई को होगा। फ्लिंटॉफ, कैस नैडू, जैनब अब्बास, जैकलिन को लाइव ब्रॉडकास्ट में बतौर प्रेजेंटर शामिल किया गया है। इनके साथ कार्तिक, ब्रॉड, केविन पीटरसन, टैमी ब्यूमोंट, डैरेन सैमी, मेल जोंस, वसीम अकरम, ग्रीनवे और कुमार संगकारा जुड़ेंगे।
आईपीएल स्थगित होने के बाद नए पेशे में हाथ आजमाने को तैयार दिनेश कार्तिक
आपके विचार
पाठको की राय