भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा इस साल इंग्लैंड में होने वाले 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में बर्मिंघम फिनिक्स टीम की ओर से खेलेंगी। इसी के साथ ही शेफाली द हंड्रेड में भाग लेने वाली पांचवीं भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी। उनसे पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर , स्मृति मंधाना , जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को भी बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया था। शेफाली को इस टूर्नामेंट में बिग बैश लीग की अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स के कोच बेन सॉयर का साथ भी मिलेगा। इससे शेफाली को और बेहतर प्रदर्शन में सहायता मिलेगी।
इससे पहले 17 साल की शेफाली ने इसी साल मार्च में भारत दौरे पर आई दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। तब उन्होंने तीन मैच में 60, 47 और 23 रन की पारी खेली थी। शेफाली ने इस सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में सुधार लाने के लिए हरियाणा टीम के पुरुष खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया था। इस बल्लेबाज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले उन्होंने हरियाणा की पुरुष टीम के गेंदबाजों के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास किया था जिसका भी उन्हें लाभ मिला। इस दौरान ज्यादातर तेज गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाल रहे थे। इसी कारण से उन्हें द.अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शॉट्स खेलने के लिए अतिरिक्त समय मिला और वो ज्यादा रन बनाने में सफल रहीं। इसके अलावा शेफाली ने बीते कुछ महीनों में अपनी फिटनेस पर भी काम किया है। इसका भी उन्हें काफी फायदा हुआ है।
'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में बर्मिंघम फिनिक्स की ओर से खेलेंगी शेफाली
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय