हमास और इस्राइल बीते सात महीने से जंग लड़ रहे हैं। अब तक 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस युद्ध में अमेरिका लगातार इस्राइल का साथ दे रहा है। अब एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपना समर्थन जताया है। उन्होंने यहूदी अमेरिकी विरासत माह के लिए व्हाइट हाउस में एक समारोह की मेजबानी की। साथ ही कहा कि गाजा में जो हो रहा है वह नरसंहार नहीं है।
क्या है यहूदी अमेरिकी विरासत माह?
बता दें कि यहूदी अमेरिकी विरासत माह (जेएएचएम) मई महीने के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में अमेरिकी यहूदियों की उपलब्धियों और योगदान की एक वार्षिक मान्यता और उत्सव है।
दर्जनों मेहमान हुए एकत्रित
रोज गार्डन में हो रहे समारोह में दर्जनों मेहमान एकत्रित हुए। इस दौरान बाइडन ने उन दावों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा कि इस्राइल गाजा में नरसंहार कर रहा है। साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत द्वारा इस्राइली नेताओं के खिलाफ जंग अपराध के लिए वारंट जारी करने के अनुरोध की आलोचना की। इसके अलावा, हमास के खिलाफ जंग में इस्राइल को समर्थन देने का वादा दिया।