बिलासपुर । लोरमी में 14 मई को बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव ने अधिकारियों एवं भाजपा के प्रमुख लोगों से कोरोना के रोकथाम के उपाय के बारे में चर्चा किया। सांसद साव ने बताया कि केंद्र सरकार की मदद से मुंगेली जिला हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है, 90 ऑक्सीजन कंस्ट्रक्टर मशीन आ रही है जिसमें 10 लोरमी को मिलेगा। अपने सांसद निधि से लोरमी कोविड-हॉस्पिटल के लिए 500000 (पांच लाख) रुपए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए दिया। साथ ही अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि घर- घर जाकर जागरूकता फैलाएं जांच एवं टीका लगवाने के लिए आम नागरिकों को प्रेरित करें। इस अवसर पर पूर्व विधायक तोखन साहू, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र खत्री, रवि शर्मा, धनीराम यादव, विश्वास दुबे, प्रदीप मिश्रा, राकेश दुबे, विनय साहू, सुरेश श्रीवास, एसडीएम लोरमी, तहसीलदार, सीएमओ, सीईओ जनपद, बीएमओ पुलिस अधिकारी आदि मौजूद रहे।
लोरमी कोविड-हॉस्पिटल के लिए सांसद साव ने दिया पांच लाख
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय