बिलासपुर । देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन इस बीच कोरोना के मरीज हो और महामारी तो ठीक हो चुके लोगों में ब्लैक फंगस के खतरे में चिंता बढ़ा दी है। छत्तीसगढ़ में भी ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आने के बाद बिलासपुर का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। डॉक्टरों को आदेश दिया गया कि अगर किसी मरीज में ब्लैक फंगस का लक्षण दिखाई देता है तो इसकी सूचना दे नेत्र रोग विशेषज्ञ मरीज उसकी जांच करेंगे अगर मामला ब्लैक फंगस का मिलता है तो मरीज को अलग कमरे में रखकर इलाज किया जाएगा वहीं अस्पतालों में साफ-सफाई भी रखने के लिए कहा गया है जिले में स्वास्थ्य विभाग ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही मामला मिलते भी इलाज करने में देरी ना हो इसके भी इंतजाम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले के स्वास्थ्य अधिकारी प्रमोद महाजन ने ब्लैक फंगस की पहचान के लिए लक्षणों के बारे में बताया है अगर किसी मरीज जो कि कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुका और डायबिटीज का मरीज है तो उस व्यक्ति में ब्लैक फंगस नामक बीमारी होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है यह इतनी गंभीर बीमारी है कि मरीजों को सीधा आईसीयू में भर्ती करना पड़ सकता है।
कोरोना कहर के बाद अब ब्लैक फंगस बना जी का जंजाल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय