कानपुर । कानपुर के सचेंडी में पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक सब्जी विक्रेता ने सुसाइड कर लिया। इस मामले की जांच के बीच अब एक और केस सामने आया है जिससे पुलिस की किरकिरी हो रही है। नौबस्ता थाना क्षेत्र में एक नारियल विक्रेता ने पुलिस पर प्रताड़ित करने व विरोध करने पर थाने ले जाकर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। पीड़ित दुकानदार का वीडियो वायरल होने पर डीसीपी साउथ ने जांच के आदेश दिए हैं।
बता दें कि कोयलानगर शिवपुरम निवासी चंद्र कुमार प्रजापति नौबस्ता क्षेत्र में नारियल बेचने का काम करता है। आरोप है कि उसी जगह पर एक पीआरवी गाड़ी खड़ी होती है जिसमें तैनात 4 पुलिसकर्मी करीब 2 महीने से चंद्र कुमार से नारियल पानी फ्री में पी रहे हैं। बुधवार दोपहर को भी चारों पुलिसकर्मी आए और पहले नारियल लिया और फिर प्रतिदिन 1 हजार रुपये देने को कहा। चंद्र कुमार प्रजापति ने इसपर असमर्थता जताई तो पुलिसवाले गाली गलौज करने लगे। चंद्र कुमार ने जब मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिसकर्मियों ने लात घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं पीटते हुए उसे नौबस्ता थाने ले गए और वहां एक कमरे में ले जाकर थर्ड डिग्री दी। इसके बाद पीड़ित के मोबाइल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए।
पुलिस प्रताड़ना से तंग सब्जी विक्रेता ने सुसाइड किया
आपके विचार
पाठको की राय