जयपुर। उदयपुर गुलाब बाग स्थित बर्ड पार्क में इस साल के आखिर तक नई प्रजातियों के पक्षियों की चहचहाट सुनने को मिलेगी। इसके लिए पार्क में 4 और एनक्लोजर का निर्माण किया जाएगा, जिसे अगस्त तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।यह निर्माण कार्य आरएसआरडीसी देखेगी है और इस प्रोजेक्ट पर 2 करोड़ रुपए खर्च होंगे। अभी 3.85 हेक्टेयर में फैले बर्ड पार्क में 12 एनक्लोजर हैं।
डीएफओ डीके तिवारी ने बताया कि इन एनक्लोजर के बनने के बाद जू एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत नई प्रजातियों के पक्षी लाए जाएंगे। बर्ड पार्क में अभी ग्रीन मुनिया, रेड मुनिया, ब्लू-ब्रेस्टेड, सेनेगल फायरफिंच, कॉर्डन ब्लू, डार्क रम्प्ड वैक्सबिल, बॉर्के पैरट, रोजरिंग्ड पैराकीट, पीच-फेस लवबर्ड, बुडगेरिगर, एलेक्जेंडरिन पैराकीट, मकाऊ, ककाटू, सनकनूर, सेनेगल पैरेट, बैशलेंड पेराकीट, रॉक पेबलर, क्रिमसन विंग आदि प्रजाति के पक्षी मौजूद है।ग्रे जंगल फाउल, ब्लैक फ्रेंकोलिन, ग्रे फ्रेंकोलिन, सिल्वर फिजेंट, गोल्डन फिजेंट, इंडियन पीफाउल, रेड स्परफाउल, पेटेंड स्परफाउल, पेटेंड फ्रेंकोलिन, बोबवाइट क्वेल, कैलिफोर्निया क्वेल, ब्लू ब्रेस्ट क्वेल आदि प्रजाति के पक्षियों को लाया जाएगा। इन नए पक्षियों को वर्ष के आखिरी महीने में लाने की योजना है। बता दें कि 12 मई 2022 को बर्ड पार्क का उद्घाटन हुआ था। पार्क में अब तक 1 लाख 5 हजार 255 पर्यटक घूमने आ चुके हैं। इससे विभाग को 22 लाख 65 हजार 299 रुपए का राजस्व मिला है। बर्ड पार्क के दो साल पूरे होने पर पार्क में बच्चों को निशुल्क एंट्री दी गई। पार्क में 470 बच्चे भ्रमण करने पहुंचे। इस मौके पर विभाग ने बच्चों को चॉकलेट गिफ्ट की। कर्मचारियों ने बच्चों को पक्षियों की प्रजाति और उनके सरंक्षण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान रेंजर जयवर्द्धन सिंह राठौड़ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इसके साथ ही 23 मई को कछुआ दिवस और 31 मई को तोता दिवस पर पार्क में बच्चों को निशुल्क एंट्री दी जाएगी। इन्हें पक्षियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बर्ड पार्क में आयेंगे चार नए एनक्लोजर
आपके विचार
पाठको की राय