जयपुर । स्वच्छ सर्वेक्षण- 2024 के अन्तर्गत नगर निगम ग्रेटर जयपुर के समस्त वार्डो, जोनों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के विरूद्ध जब्ती, जुर्माना की कार्यवाही किये जाने के लिए 15 मई से 17 मई 2024 तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जायेगा।
आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत नगर निगम ग्रेटर जयपुर के समस्त वार्डो, जोनों में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों के विरूद्ध जब्ती, जुर्माने की कार्यवाही किये जाने के लिए 15 मई से 17 मई 2024 तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के प्रभारी अधिकारी जोन में पदस्थापित राजस्व अधिकारी होंगे जो जोन एवं वार्ड में कार्यरत मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड सफाई निरीक्षक के सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जब्त की गई सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर निगम ग्रेटर जयपुर के आर.डी.एफ. प्लान्ट पर भिजवाकर तोल की रसीद उपायुक्त स्वास्थ्य कार्यालय को भिजवाया जाना होगा।
प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध तीन दिवसीय विशेष अभियान
आपके विचार
पाठको की राय