लखनऊ। दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली दिल्ली के सीएम अरविंद की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दी है। सुनवाई शुरू होते ही अदालत ने कहा कि वह केजरीवाल को अंतरिम राहत दे रहे हैं। एक जून तक वह केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे रहे हैं। आप नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद प्रधानमंत्री और भाजपा की तानाशाही का अब अंत होगा। उन्होंने कहा कि अब देश केजरीवाल का कमाल देखेगा।
अरविंद केजरीवाल को जमानत पर संजय सिंह बोले-अब देश दिल्ली सीएम का कमाल देखेगा
आपके विचार
पाठको की राय