भागलपुर । बिहार के भागलपुर में पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 3 प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया है। पुलिस ने छापेमारी की और उनको पकड़कर थाने ले आई। बताया जा रहा है कि पुलिस कई दिनों से रेस्टोरेंट में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिल रही थी जिसके बाद सिटी एसपी राज सिंह के निर्देश पर पुलिस पहुंची और रेस्टोरेंट की जांच की। सिटी एसपी के निर्देश पर भारी पुलिस बल के साथ जोगसर थाना प्रभारी कृष्णानंद कुमार सिंह ने रेस्टोरेंट में छापेमारी की।
इस दौरान टीम ने 3 प्रेमी जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। बताया जा रहा है कि लड़कियों को पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है। वहीं लड़कों के परिजनों को बुलाकर उनसे बॉन्ड भरवाया गया उसके बाद समझाबुझाकर उन्हे घर जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के भीतर आधा दर्जन से भी अधिक केबिन बने थे। बताया जा रहा है कि सभी केबिन में बिस्तर भी लगे हुए थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हर एक जगह की तलाशी ली। इस दौरान किचन और बाथरूम की भी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पाया गया कि बाथरूम में एक एक सीक्रेट दरवाजा है जो रेस्टोरेंट के बाहर जाता है। वहीं स्थनीय लोगों में चर्चा थी कि रेस्टोरेंट संचालक की ओर से प्रेमी जोड़ों को 500 से 1000 रुपये प्रति घंटा के दर से केबिन उपलब्ध कराये जाते थे। ये प्रेमी जोड़े केबिन के भीतर बंद होकर कुछ भी कर सकते थे। सिटी एसपी राज ने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि जोगसार थाना क्षेत्र अंतर्गत स्मोकीज रेस्टोरेंट में कपल को केबिन दिया जाता है और वहां आपत्तिजनक कार्य होता है। सूचना के सत्यापन के लिए महिला पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में छापामारी की गयी। कुछ लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया जिन्हें उनके परिजनों को बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया गया है। वहीं रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर में रेस्टोरेंट में छापेमारी, 3 प्रेमी जोड़े हिरासत में
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय