भोपाल । प्रदेश के सागर जिले से उत्तरप्रदेश के झांसी की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल गाडी को तत्काल बुलाया गया, इसके बाद आग पर काबू पाया गया। मालगाड़ी को नरयावली में खड़ा किया गया, जिसके बाद दमकल की गाड़ी बुलाकर आग को बुझाया गया। इसमें किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई। कटनी से आ रही लांग हाल अर्थात कोयले से लोड दो जुड़ी हुई मालगाड़ी के अगले हिस्से के डिब्बे में भरे कोयले में आग लग गई। सागर के पहले जब डिब्बे में भरे कोयले से धुआं निकलते दिखा तो इसकी सूचना चालक को दी गई। सागर से गुजरते ही नगर निगम की दमकल को इसकी सूचना दे दी गई। शाम करीब सवा छह बजे दमकल नरयावली रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।100 डिब्बों से अधिक वाली इस मालगाड़ी को खड़ा करने के लिए सागर तक कोई जगह नहीं थी, इसलिए शाम को इसे नरयावली तक ले जाया गया।
मालगाड़ी में लगी आग, दमकल बुलाकर बुझाई आग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय