नई दिल्ली। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है। पैट कमिंस अपने परफॉर्मेंस के अलावा भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पैट कमिंस देसी अंदाज में ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है।
Pat Cummins के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम
दरअसल, पैट कमिंस को वायरल वीडियो में शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' के मशहूर गाने लाल पीली अखियां की धुन पर डांस कर रहे हैं। ये वीडियो किसी यूजर ने अपने एक्स पर शेयर किया, जिसे अब तक कई लाखों लोग देख चुके हैं। इसे लाखों लोग देख चुके हैं। विश्व विजेता कप्तान के डांस स्टेप देखकर हर कोई हैरान है।
यह वीडियो लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच से पहले का बताया जा रहा है, जिसमें पैट कमिंस का डांस देख हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा हैं। उनके साथ और भी लोग डांस कर रहे हैं। लखनऊ को हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 के 57वें मैच में 10 विकेट से हराया और इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ा दिए।
पैट कमिंस की इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि सही है यार। पहली बार मुझे कोई पसंद आया। दूसरे यूजर ने कहा कि अंबानी प्री वेडिंग परफॉर्मेंस के लिए। किसी और यूजर ने लिखा कि डेविड वॉर्नर अब कमिंस, हैदराबाद की टीम उन्हें भारतीय बना रही हैं।