नई दिल्ली। जाने-माने रैपर अल्ताफ तडवी उर्फ एमसी स्टैन को विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 16' में कई बार अपनी गर्लफ्रेंड बूबा के बारे में बात करते हुए देखे गया है।
शो में एमसी स्टैन अपनी लव लाइफ के लिए चर्चा में रहे। जब भी बिग बॉस हाउस में बूबा का जिक्र होता था तो स्टैन का चेहरा खुशी से खिल जाता था। वह हमेशा जाहिर करते थे कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से कितना प्यार करते हैं। मगर वह कभी भी सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ कोई फोटो नहीं शेयर करते थे।
एमसी स्टैन का हुआ ब्रेकअप
'बिग बॉस 16' के घर में बूबा के साथ शादी का एलान करने वाले एमसी स्टैन ने एक हालिया पोस्ट के जरिए अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए ब्रेकअप की घोषणा की है। 9 मई को स्टैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक हार्ट इमोजी के साथ लिखा, "ब्रेकअप।"
इसी नोट में उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां करते हुए कहा, "सबसे मजबूत भावनाएं भी तब समाप्त हो जाती हैं जब उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है और उन्हें हल्के में ले लिया जाता है।" इस भावुक नोट को शेयर करने के कुछ समय बाद ही एमसी स्टैन ने पोस्ट डिलीट कर दिया है।
एमसी स्टैन ने पिछले साल 'बिग बॉस 16' में बताया था कि बूबा (अनम शेख) से पहली मुलाकात में ही उन्हें इश्क हो गया था। बूबा उनकी पड़ोसन थीं। शो में उन्होंने को-कंटेस्टेंट्स संग बातचीत में कहा था कि वह बूबा से शादी भी करने जा रहे हैं। अब ब्रेकअप की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है।
क्या एमसी स्टैन छोड़ रहे हैं रैप?
कुछ समय पहले एमसी स्टैन ने कुछ इसी तरह का पोस्ट किया था। उस वक्त उन्होंने ब्रेकअप नहीं, बल्कि रैप छोड़ने का एलान किया था। इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्टैन ने कहा था कि वह रैप छोड़ने वाले हैं। मगर फिर उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।