ग्रेटर नोएडा । जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से तैयार हो गया है। दावा है कि 20 जून तक रडार को भी सेट कर लिया जाएगा। वहीं 20 जून के बाद किसी भी दिन एयरपोर्ट से उड़ान का ट्रायल शुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट का रनवे वैसे तो करीब दो महीने पहले ही बन गया था। वहीं नेविगेशन उपकरणों की जांच भी पिछले दिनों हो गई है। 3900 मीटर के रनवे में अंतिम छोर पर करीब 5 मीटर एरिया में जो थोड़ा बहुत काम बचा था वह सब भी मंगलवार को पूरा हो गया। अब इस एयरपोर्ट का रनवे करीब -करीब 100 फीसदी तैयार हो गया है।
हालांकि अभी इसकी कोई तारीख तय नहीं हुई है। इस एयरपोर्ट का काम 29 सितंबर तक पूरा होने का एग्रीमेंट ज्यूरिख कंपनी के साथ किया गया था। अभी तक के दावे के अनुसार 29 सितंबर तक ही इसका काम पूरा हो जाएगा। नायल के अधिकारियों की ओर से लगातार ऐसा दावा किया जा रहा है और अक्टूबर से यहां फ्लाइट शुरू हो जाएंगी।
जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट का रनवे तैयार, 20 जून के बाद उड़ान का ट्रायल शुरू होगा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय