बालाघाट: मुख्यमंत्री मोहन यादव बालाघाट जिले के लांजी में आयोजित पुलिस जवानों के क्रम-से-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वीर जवानों को सम्मानित कर बधाई दी. समारोह में 169 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. बालाघाट में आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 69.80 करोड़ रुपए होगी.

मोहन यादव ने नक्सलियों को चेताया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नक्सलियों को चेताते हुए कहा कि, ''सरेंडर करें अन्यथा मार दिये जाओगे. लाल सलाम कहने वाले और बेगुनाह का खून खराबा बर्दास्त नहीं किया जायेगा.'' बता दें कि, मुख्यमंत्री सोमवार क बालाघाट के लांजी आए थे. मुख्यमंत्री ने बालाघाट और मंडला जिले के 64 जवानों द्वारा 4 घटनाक्रम में हार्डकोर 7 नक्सलियों को मार गिराने वालों को क्रम से पूर्व पदोन्नति पदक से सम्मानित किया. साथ ही 169 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया. जिसमें आयर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल का शिलान्यास भी शामिल है.

2026 तक नक्सलियों के सफाये का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए जवानों का हौसला बढ़ाया और कहा कि, ''यह कार्यक्रम लांजी में इसलिए भी किया गया है कि नक्सलियों को संदेश दे सकें कि वह सरेंडर करें अन्यथा प्रदेश की धरती पर आतंक फैलाने वाले को जीवित नहीं रहने दिया जायेगा. प्रदेश की धरती से 2026 तक नक्सलियों के सफाये का लक्ष्य है, उसे पूरा किया जायेगा.''

पुलिस के जवान राज्य की सुरक्षा की दृढ़ दीवार
मोहन यादव ने कहा, ''मध्य प्रदेश पुलिस के जवान राज्य की सुरक्षा की दृढ़ दीवार हैं, जिससे राज्य विकास पथ पर निर्बाध रूप से गतिमान है. दुनिया की सारी परेशानियों से हम सभी को सुरक्षित रखने के लिए हमारे वीर जवान सीना तानकर अपने प्राण की बाजी लगा देते हैं. हमारे जवानों को सेल्यूट करता हूं.''

बालाघाट में बनेगा आयर्वेदिक कॉलेज
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''प्रदेश का चाहुमुखी विकास किया जा रहा है. बालाघाट में आयर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल सहित 169 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है.'' इस दौरान प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, सांसद भारती पारधी, विधायक राजकुमार कर्राहे, मधु भगत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी व जवानों के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे.