उज्जैन । देर रात्रि को नागदा-उन्हेल रोड पर एक ऐसी भयावह दुर्घटना घटित हुई, जिसमें रतलाम से खरीददारी कर वापस से आ रहा एक परिवार एक डंपर में पीछे से टकरा गया। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उज्जैन पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल लाते समय दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर घायलों में से तीन को इंदौर रेफर किया गया है। बताया जाता है कि उज्जैन तहसील में रहने वाले वाघेला परिवार की बेटी अंजलि (19) की कुछ समय पहले ही सगाई हुई थी। जिसके बाद शादी से संबंधित खरीदारी करने के लिए पूरा परिवार रतलाम गया था, जहां से वह कार से उज्जैन लौट रहे थे कि तभी उज्जैन-उन्हेल रोड पर हरियाली ढाबे के पास एक मोटरसाइकिल और डंपर के बीच भिड़ंत हो गई।
डंपर और मोटरसाइकिल के बीच हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल चालक रामेश्वर उम्र 40 वर्ष निवासी कुंडला तो घायल हुआ ही, लेकिन डंपर मोटरसाइकिल की भिड़ंत के कारण कार चालक सादिक उम्र 18 वर्ष निवासी मंडवासा कार पर संतुलन नहीं रख पाया और यह यह कार डंपर से जा टकराई, जिससे कार में बैठे रामेश्वर वाघेला के साथ ही सुशीला पति भगवान सिंह, अंशिका उम्र 14 साल, संदीप उम्र 20 वर्ष, अंजलि उम्र 19 वर्ष, चंदा उम्र 30 वर्ष, पूजा उम्र 12 वर्ष, निहारिका उम्र 5 वर्ष और सावित्रीबाई उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इन घायलों को राहगीरों की सहायता से पुलिस ने तुरंत उज्जैन जिला चिकित्सालय पहुंच है, लेकिन उज्जैन लाते समय सावित्रीबाई उम्र 40 वर्ष और पूजा उम्र 12 वर्ष की मौत हो गई। जबकि सुशीला बाई, अंशिका और संदीप की हालत अत्यंत गंभीर थी, जिन्हें तुरंत उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया। मामले की जानकारी लगते ही उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने घायलों के हालचाल जाने और सभी को अच्छे से उपचार दिए जाने की बात कही।