भोपाल। शहर के कटारा हिल्स थाना इलाके में अपनी बुआ और फूफा के पास बीते कई सालो से रह रही युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक मूल रुप से नैनपुर उत्तर प्रदेश की रहने वाली 31 वर्षीय स्वीटी चौहान पिता स्वर्गीय गोपाल चौहान के दो भाई और दो बहने हैं। परिवार में स्वीटी दूसरे नंबर की थी। उसके पिता का साल 2003 में देहांत हो गया था। कटारा हिल्स इलाके में स्थित सिगनेचर सिटी में उसकी बुआ का परिवार रहता है। बुआ के पति यानि स्वीटी के फूफा पीडब्ल्यूडी में नौकरी करते हैं। बीते करीब 9 साल से स्वीटी अपनी बुआ और फूफा के पास ही रह रही थी। इन दिनो परिवार वाले उसकी शादी के लिये प्रयास कर रहे थे, और कुछ परिवारो में उसके रिश्ते की बात भी चल रही थी। उसके बुआ और फूफा चाहते थे, कि उनके अधिकतर रिश्तेदार यूपी में है, और यदि स्वीटी वहीं जाकर अपने भाईयो और अन्य रिश्तेदारो के बीच रहे तो उसकी शादी की बात जल्द ही तय हो सकती है। बुआ और फुफा के इस फैसले के बाद स्वीटी की बुआ उसे उत्तर प्रदेश ले जाने की तैयारी कर रही थी। बताया गया है कि रविवार रात स्वीटी कपड़ो पर प्रेस करवाने के लिये घर के नजदीक ही गई थी। और वापसी में कोई जहरीला पदार्थ लेकर आई थी। घर आने के बाद स्वीटी मकान के ऊपर वाले कमरे में चली गई। इस दौरान बुआ नीचे काम कर रही थी। थोड़ी देर बाद तब बुआ किसी काम से ऊपर वाले कमरे में गई तो उन्हें स्वीटी बाथरूम में बेसुध हालत में पड़ी नजर आई। परिवार वाले उसे तत्काल ही इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे जहा उपचार के दौरान उसकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस ने बताया की युवती के जहर खाने की जानकारी मिलने पर उसकी मां और भाई सोमवार को भोपाल पहुंच गए थे। शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जॉच टीम का कहना है कि उसकी मां, बहन और भाई ने बताया है कि स्वीटी अपनी बुआ और फूफा के पास काफी खुश रहती थी, और उनके घर से वापस अपने घर नहीं जाना चाहती थी। आशंका है की इसी कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओ पर भी पड़ताल कर रही है।
बुआ और फुफा के साथ रह रही युवती ने घर जाने की तैयारी के दौरान जहर खाया
आपके विचार
पाठको की राय