भोपाल । लोकसभा चुनाव के दो चरण और होने हैं। जिसे लेकर दोनों प्रमुख सियासी दलों के नेता प्रचार प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दूसरे राज्यों के प्रमुख नेतागण भी एमपी में आकर अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करने जुटे हुए हैं। इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व सीएम और अशोक गहलोत एमपी पहुंचे, जहां वो भोपाल एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह से टकरा गए।दरअसल, चुनावी प्रचार में व्यस्त मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीते शनिवार को राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट परिसर में थे। इसी दौरान मौके पर मौजूद एमपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के जरिए शिवराज को जानकारी मिली कि राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत भी आने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज कुछ देर रुक गए। इसी बीच अशोक गहलोत को आते देख शिवराज सिंह ने उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया। इन दोनों के गले मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
चुनावी भागदौड़ के बीच एयरपोर्ट पर मिले शिवराज और गहलोत, एक दूसरे को लगाया गले, जानें क्या बात हुई
आपके विचार
पाठको की राय