खंडवा । मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार देर रात प्रदेश के खंडवा पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने मंगलवार सुबह एक निजी होटल के सभागार में प्रबुद्ध जनों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत सभी से मतदान करने की अपील से की और मतदान के प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाने को लेकर प्रदेश की जनता से अपील की। सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि यह जो चुनाव है दो माताओं का चुनाव है। उन्होंने कार्यक्रम में बैठे कार्यकर्ताओं से पूछा कि बताइए किन किन माताओं के बीच में चुनाव है, इस दौरान एक कार्यकर्ता ने खड़े होकर कहा कि उनकी माता और भारत माता के बीच में चुनाव है। तब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आज चुनाव भारत माता के पुत्र और दूसरे किसके पुत्र हैं, आपको पता है उनके बीच में चुनाव है। वहीं सीएम ने सही जवाब देने पर इस कार्यकर्ता के लिए तालियां भी बजवाई।
इधर सीएम ने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, तब तक देश की सुरक्षा के साथ साथ देश की सीमाएं भी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश से लगी ईरान की बॉर्डर जहां से कभी बाहरी लोग हमारे देश में प्रवेश करते थे, लेकिन जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है तब से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा है। वहीं उन्होंने चीन को लेकर कहा कि चीन पहले की सरकारों के समय लगातार आंखें दिखाता रहता था, लेकिन अब चीन भी अपनी सरहद की हद से बंधा हुआ है। अपनी सभा के बाद सीएम यादव ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरा प्रदेश मोदी के लिए मोदीमय हो चुका है। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के जरिए नीचे तक की जनता को यह बताने में लगी हुई है कि देश के भविष्य के लिए, मध्यप्रदेश के विकास के लिए, लोकतंत्र की रक्षा के लिये केंद्र के साथ साथ मध्यप्रदेश की सरकार भी बनाएं।