भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रस्सी कमजोर होने के कारण टूट गई। सुबह जब युवक की मॉ उसके कमरे में गई तो उसे बेटे का शरीर जमीन पर पड़ा नजर आया। हालांकि परिजन उसे अस्पातल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
थाना पुलिस ने बताया कि जेपी नगर में रहने वाला 27 वर्षीय गोपी पंथी निजी काम करता था। उसके परिवार में मां और तीन भाई हैं, उसके पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है। बताया गया हे की बीते दिनों गोपी के इंदौर में रहने वाले मामा गणेश मेहमान आए हुए हैं। रात को खाना खाने के बाद गोपी अपने कमरे में सोने चला गया था। अगली सुबह करीब 6 बजे जब उसकी मां ऊपर खाली पड़े कमरे की सफाई करने पहुंची तो वहां उसे गोपी का शरीर जमीन पर पड़ा नजर आया। उसके गले में रस्सी लिपटी थी, वहीं रस्सी का उपरी हिस्सा छत पर लगे पंखे के कुंदे में बधा हुआ लटका था। अनुमान है, कि फांसी लगाने के बाद कमजोर रस्सी टूट गई होगी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंपते हुए जॉच शुरु कर दी है। जॉच टीम का कहना है कि फिलाहल खुदकुशी के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है।
युवक ने लगाई फांसी, मॉ को जमीन पर पड़ी मिली लाश
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय